Skip to content
Advertisement

G20 Summit in Jharkhand: G-20 की बैठक 2 मार्च को झारखंड की राजधानी रांची में, तैयारियां अंतिम चरण में

G20 Summit in Jharkhand: G-20 की बैठक 2 मार्च को झारखंड की राजधानी रांची में, तैयारियां अंतिम चरण में 1

G20 Summit in Ranchi : भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम (G20 Summit Jharkhand) की मेजबानी का मौका झारखंड की राजधानी रांची को दिया है। 2 और 3 मार्च को रांची और उससे सटे पतरातू में जी20 सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें कई देशों के डेलिगेट्स आयेंगे। जी 20 समिट के लिए सज धज रही झारखंड की राजधानी रांचीl तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है, बता दे की झारखंड की राजधानी रांची में जी-20 दुनिया के विकासशील और विकसित देशों का संगठन की बैठक 2 मार्च को होने वाली हैl जी-20 देशों के डेलीगेट के स्वागत तैयारियां अंतिम चरण में हैl जी-20 के साथ डेलिकेट इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैंl

सीसीएल के दरभंगा हाउस स्थित सभागार में बैठक होनी थीl इस इन डेलीगेट्स के रहने की व्यवस्था होटल रेडिशन ब्लू और स्टेशन रोड स्थित होटल बीएनआर चाणक्य में की गई हैl हालांकि बीएनआर प्रबंधन ने अभी बुकिंग फाइनल नहीं होने की बात कही हैl सभी डेलिकेट 1 मार्च को रांची पहुंच जाएंगे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उन्हें हिनू चौक, बिरसा चौक, आरगोड़ा चौक , कडरु व पंजाबी हिंदू बिरादरी भवन होते हुए होटल रेडिशन ब्लू और होटल बीएनआर चाणक्य ले जाया जाएगाl

G20 Summit in Jharkhand: कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

इस दौरान आम लोगों के लिए जरूरत के मुताबिक मुताबिक कुछ समय तक ट्रैफिक व्यवस्था रोकी जाएगी lवही डेलीगेट्स की सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट से होटल पहुंचने तक सड़क के किनारे ,ऊंचे भवनों पर सस्त्रधारी पुलिस बलों की तैनाती की जाएगीl हर चौक चौराहे पर भी ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी l इसके अलावा सभी डेलीगेट को हाई सिक्योरिटी में एयरपोर्ट से होटल तक पहुंचाया जायेगा l होटल के अंदर और बाहर व्यापक सुरक्षा इंतजाम होंगे l

इसके अलावा बैठक के दिन जो डेलीगेट्स होटल बीएनआर में रहेंगे, उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच वहां से होटल रेडिशन ब्लू लाया जाएगा lसुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय के स्तर से रांची पुलिस को एसपी ,डीएसपी ,इंस्पेक्टर व एसआई के अलावा बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल दिए जाएंगे lबैठक से पूर्व उच्च स्तर पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा होगीl

G20 Summit in Jharkhand: झारखंड के पारंपरिक खाना का लेंगे आनंद

होटल रेडिसन में 1 से 4 मार्च तक के लिए 100 रूम बुक किया गया हैl डेलीगेट्स की सुरक्षा के मद्देनजर होटल रेडिशन ब्लू और बीएनआर में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगी lदिल्ली गेट के लिए पारंपरिक झारखंडी व्यंजन और मिलेट्स की व्यवस्था की गई है l
विदेशी मेहमान यहां पर महुआ से बने पकवान के साथ ही पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखेगे। साथ ही उन्हें यादगार के तौर पर झारखंड की पारंपरिक वस्तुएं उपहार स्वरूप भेंट की जाएगीl इन उपहारों को तैयार करने की जिम्मेदारी झारक्राफ्ट को सौंपी गई हैl सरकार की ओर से झारक्राफ्ट को जिन उपहारों का आर्डर दिया गया हैl उनमें लगभग 140 पीस बुकमार्क डायरी, 100 सिल्क के बने पारंपरिक जैकेट, लगभग 200 ट्रेडिशनल डोकरा फ्रेमिंग सहित अन्य वस्तुएं शामिल हैl झारखंड में स्थानीय आयुक्त को ओवर ऑल को ऑर्डिनेशन के लिए नोडल अफसर नामित किया गया हैl

G20 Summit in Jharkhand: 3 मार्च को पतरातू लेक का भ्रमण करेंगे डेलीगेट्:

3 मार्च को जी-20 देशों के डेलीगेट पतरातु लेक का भ्रमण करेंगे इसको लेकर दिल्ली गेट के रहने वाले होटल से लेकर कांके रोड , पीठोरिया होते हुए पतरातू लेख तथा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी वहीं पतरातु लेक में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी l

रांची में जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी जोर शोर से की जा रही हैl राज्य का पर्यटन विभाग लगातार तैयारियों का जायजा ले रहा है और आवश्यकतानुसार संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैंl शहर के साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैl सड़क के किनारे लगने वाले ठेलो को भी बंद कर दिया गया हैl रांची में होने वाली जी-20 की बैठक को लेकर मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों को शामिल किया गया है l

रांची के हिनू इलाके और एयरपोर्ट क्षेत्र में वॉल पेंटिंग की गई है, जिसमें झारखंड की संस्कृति और परंपरा को दर्शाया गया है lप्रशासन की तरफ से बताया गया है, कि जी-20 शिखर सम्मेलन में जो प्रतिनिधि आएंगे, वे लोग सबसे पहले एयरपोर्ट क्षेत्र से होते हुए होटल की ओर जाएंगे lइसलिए एयरपोर्ट क्षेत्र को सुसज्जित और सुंदर बनाया जा रहा है lताकि विश्व भर से आए डेलिगेट्स की नजर में रांची की अच्छी छवि बन सके l

विदेशों से आए डेलिगेट्स को सहयोग प्रदान करने के लिए उनके साथ_ साथ एक अधिकारी की तैनाती की जाएगी, जो दिन भर उनके साथ रहेंगे lजिला प्रशासन ने बताया कि जिन अफसरों की तैनाती डेलिकेट के साथ की गई व सभी पदाधिकारियों डेलीगेट्स के आगमन, होटल में ठहरने और प्रस्थान के समय प्रोटोकॉल का पालन को सुनिश्चित कराएंगेl

G20 Summit in Jharkhand: शहर की साफ सफाई में जुटा नगर निगम

नगर निगम की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार जगह-जगह गमले और सड़क किनारे फेंसिंग का भी काम किया जा रहा है lबिरसा चौक ,राजेंद्र पुल चौक के अलावा राजभवन से बूटी मोड़ तक शहर में साफ सफाई के काम के लिए मजदूर लगे हुए हैं lनगर निगम की डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने बताया कि रांची और आसपास के जो महत्वपूर्ण क्षेत्र है lजहां पर जी-20 के डेलिगेट्स भ्रमण करेंगे ,उन क्षेत्रों में भी साज _सज्जा और सारी सुविधाओं के इंतजाम किए जा रहे हैंl

G20 Summit in Jharkhand: जी-20 के डेलिगेट्स के खाद पदार्थों की होगी जांच

रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रतिनिधियों के खाद्य और पेय पदार्थ की जांच की जाएगी l
इसे लेकर उन्होंने सिविल सर्जन को चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति करने को कहा है lजांच के लिए तीन पालियों में चिकित्सकों की टीम की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया हैl

Story by: Divya Kumari

Advertisement
G20 Summit in Jharkhand: G-20 की बैठक 2 मार्च को झारखंड की राजधानी रांची में, तैयारियां अंतिम चरण में 2
G20 Summit in Jharkhand: G-20 की बैठक 2 मार्च को झारखंड की राजधानी रांची में, तैयारियां अंतिम चरण में 3