

Ghatshila by-Election : झारखंड की राजनीति एक बार फिर गर्माने वाली है, क्योंकि चुनाव आयोग ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग के मुताबिक, 11 नवंबर 2025 को मतदान होगा और 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी। यह सीट राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री और झामुमो (JMM) के वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी। घाटशिला क्षेत्र में रामदास सोरेन का गहरा जनाधार रहा है, और उनके निधन से राजनीतिक संतुलन में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। अब इस सीट पर सत्ताधारी गठबंधन और विपक्ष दोनों के बीच सियासी मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।
घाटशिला उपचुनाव न केवल एक विधानसभा सीट का सवाल है, बल्कि यह राज्य के राजनीतिक समीकरणों की दिशा तय कर सकता है। पूर्वी सिंहभूम जिले की इस आदिवासी बहुल सीट पर मतदाताओं का मूड किस ओर झुकेगा, यह आने वाले दिनों में साफ होगा। राजनीतिक दलों ने अपने-अपने संगठनिक स्तर पर रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। झामुमो इस सीट को अपने गढ़ के रूप में बचाने की कोशिश में है, जबकि भाजपा और कांग्रेस इसे प्रतिष्ठा की लड़ाई मान रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले सप्ताहों में सभी दल अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकते हैं, जिससे घाटशिला एक बार फिर झारखंड की सियासी सुर्खियों में आ जाएगा।




