

Ghatshila By-Election : घाटशिला उपचुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे झामुमो ने अपने चुनावी अभियान को तेज़ कर दिया है। सोमवार को मुसाबनी में आयोजित एक विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा और व्यापारी वर्ग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ घाटशिला की एक सीट का नहीं, बल्कि पूरे झारखंड के स्वाभिमान और आदिवासी-मूलवासी अस्तित्व की लड़ाई है। मुख्यमंत्री ने कहा, “एक तरफ व्यापारी वर्ग है जो जरूरत पड़ने पर आपका पैर पकड़ता है और काम निकल जाने पर गला पकड़ लेता है, जबकि दूसरी तरफ झामुमो है जो सदैव गरीबों, मजदूरों और आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा में खड़ा रहता है।” उन्होंने जनता से आह्वान किया कि इस चुनाव में सही निर्णय लेकर अपने अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा करें।
हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की पहचान, उसकी भूमि, जंगल, पहाड़ और प्राकृतिक संसाधन आदिवासी-मूलवासियों की धरोहर हैं, जिनकी रक्षा झामुमो ने हमेशा की है और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने घाटशिला क्षेत्र की बंद पड़ी खदानों और उद्योगों को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार के निरंतर प्रयासों का उल्लेख किया। स्वर्गीय रामदास सोरेन के कार्यों को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी विरासत अब उनके पुत्र और झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के हाथों आगे बढ़ेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि सोमेश चंद्र सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाकर झारखंड की अस्मिता की इस लड़ाई को और मजबूत करें।




