Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Giridih News: चुनावी मौसम में पैसों का खेल हुआ शुरू, गिरिडीह में महारानी बस से एक करोड़ से अधिक की राशि बरामद

Giridih: लोकसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ियों से निपटने के लिए चाक-चौबंद, गिरिडीह ज़िला प्रशासन ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। इस बार ज़िला प्रशासन की एफएसटी ने गया से कोलकाता जा रही महारानी बस से 1 करोड़ 9लाख 50 हज़ार रुपए बरामद किए हैं। ये रूपए चुनाव की प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए ले जाए जा रहे थे। गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि बीती रात उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार के गया से कोलकाता जाने वाली महारानी नामक बस से भारी संख्या में रुपए ले जाए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वाड टीम) को एक्टिव किया गया। टीम में बगोदर बीडीओ, बगोदर – सरिया एसडीपीओ, थाना प्रभारी सहित अन्य लोग शामिल थे। टीम ने बगोदर के औरा में देर रात महारानी बस को रोका और इसकी तलाशी ली तो बैग से 1 करोड़ 9 लाख 50 हज़ार रुपए बरामद किए गए। इनमें से एक व्यक्ति के पास से 67 लाख 50 हजार और दूसरे के पास 42 लाख रुपये मिले। रुपए ले जा रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछ ताछ की जा रही है। पुलिस कप्तान का कहना है कि इस मामले में छानबीन जारी है। पुलिस इस बात की भी अंदेशा जता रही है कि कहीं इनमें से किसी का कनेक्शन राजनीतिक दल या चुनाव लड़ने वाले किसी प्रत्याशी से तो नहीं है। नगद रुपयों की बरामदगी के बारे में आयकर विभाग को सूचना दे दी गयी है।