Giridih News: झारखंड के गिरिडीह जिले के घोर्थाम्बा में होली के जुलूस के दौरान शुक्रवार रात दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों ओर से पथराव हुआ और असामाजिक तत्वों ने कई दुकानों, कारों और मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. विमल कुमार, एएसपी, एसडीपीओ खोरीमहुआ, डीएसपी, एसडीएम और डीडीसी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़कर स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस के अनुसार, हिंसा के दौरान फुटपाथ की कई दुकानों, बाजार में खड़े चार पहिया वाहनों और करीब आधा दर्जन मोटरसाइकिलों में आग लगा दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, और क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
गिरिडीह एसपी ने कहा कि उपद्रव करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। फिलहाल, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।