Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Hazaribag News: ACB ने 6 हज़ार रिश्वत लेते लिपिक को किया गिरफ्तार

Hazaribag: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB ) ने हजारीबाग जिले के प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार कार्यालय के लिपिक विकास कच्छप को मंगलवार को रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। एसीबी(ACB) मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ब्यूरो को लिखित राज कुमार ने आवेदन दिया था कि विजय बस (जेएच02एभी 8861) जो देवघर रांची मार्ग पर चलता है. इसका परिमिट का रिनूअल करने के लिए प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार कार्यालय हजारीबाग में कार्यरत लिपिक विकास कच्छप के जरिये परमिट रिनूअल करने के एवज में छह हजार रिश्वत की राशि की मांग कर रहे है. शिकायतकर्ता रिश्वत देना नहीं चाहते थे.

जांच के दौरान आरोप सत्य पाया गया. एसीबी टीम ने विकास कच्छप को छह हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. वह रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू स्थित खुखमाटोली हाउस नंबर- 64 ए का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.