

Hazaribagh News : हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र के दीपू गढ़ा सिंचाई कॉलोनी में गुरुवार तड़के एक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि देर रात लगभग तीन बजे चार मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर में स्थित तीन दुकानों—पार्क व्यू रेस्टोरेंट, अन्नवी वस्त्रालय एंड ड्रेसेस और मेडिकल रेस्टोरेंट—में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा इलाका धुएं से भर गया। आसपास के लोगों ने जब धुआं निकलते देखा तो तुरंत शोर मचाकर दूसरों को सतर्क किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने का मुख्य कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। वहीं, ऊपर के फ्लोर पर रहने वाले परिवारों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। हालांकि, आग की लपटों ने नीचे की दुकानों में रखे कपड़े, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और नकदी सहित लाखों रुपये की संपत्ति को चंद मिनटों में खाक कर दिया।
अन्नवी वस्त्रालय के संचालक अजीत मेहता ने बताया कि उनकी दुकान में रखे कपड़े, तैयार ड्रेस और नकदी समेत करीब 50 से 60 लाख रुपये की संपत्ति जल गई। वहीं, पार्क व्यू रेस्टोरेंट के मालिक ने कहा कि किचन उपकरण, फर्नीचर, फ्रीज और अन्य साज-सामान पूरी तरह नष्ट हो गए, जिससे करीब 25 से 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मेडिकल रेस्टोरेंट का भी पूरा स्टॉक और सजावट का सामान आग की भेंट चढ़ गया। व्यापारी समुदाय इस घटना से गहरे सदमे में है और प्रशासन से सहायता की मांग कर रहा है।
घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आग शॉर्ट सर्किट से ही लगी थी। बिजली विभाग से भी रिपोर्ट मांगी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि क्षेत्र में पुराने बिजली कनेक्शन और वायरिंग की तकनीकी जांच की जाए। प्रशासन ने पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है, जबकि इलाके में अभी भी सन्नाटा पसरा हुआ है।




