Skip to content
Hazaribagh News
Hazaribagh News

Hazaribagh News : हजारीबाग में आग ने मचाया तांडव: 29 दुकानें खाक, 50 लाख का नुकसान, दुकानदारों की बरसों की मेहनत जलकर राख

Megha Sinha
Hazaribagh News
Hazaribagh News

Hazaribagh News : हजारीबाग के मेन रोड स्थित डेली मार्केट में मंगलवार की देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक आग की लपटों ने पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया। रात के करीब दो से ढाई बजे के बीच लगी इस भीषण आग ने देखते ही देखते 29 दुकानों को खाक कर दिया। दुकानों में रखे सामान जलकर स्वाहा हो गए, जिससे करीब 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। सबसे ज्यादा नुकसान आलू, प्याज और सब्जी की दुकानों को हुआ है। इस आगजनी में मो. सिराज, मो. फारुख, राजू नारायण, संतोष साव, शंभू प्रसाद, रिंकू बर्मा, बंगाली महतो, अशोक साव और गोवर्धन महतो समेत कई दुकानदारों का सब कुछ बर्बाद हो गया। दुकानदारों का कहना है कि बरसों की मेहनत और पूंजी पलभर में राख हो गई। अब फिर से दुकानें खड़ी करना उनके लिए किसी पहाड़ चढ़ने जैसा कठिन कार्य है।

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रात के समय पूरा बाजार अंधेरे में डूबा हुआ था और सभी दुकानें बंद थीं। आग कैसे लगी, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन जांच जारी है। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। डेली मार्केट की संकीर्ण गलियों के कारण दमकल वाहनों को अंदर प्रवेश करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद दमकलकर्मियों ने नोजल पाइप जोड़कर तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच सोशल मीडिया पर आगजनी की खबर फैलते ही आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत कार्यों में सहयोग करने लगे।

डेली मार्केट दुकानदार यूनियन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल और ठेकेदार विनोद सिंह ने नगर निगम की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम हर साल करोड़ों रुपये राजस्व वसूली करती है, लेकिन बाजार की सुरक्षा और सफाई के नाम पर कुछ भी नहीं किया जाता। यहां तक कि मार्केट में शौचालय तक की सुविधा नहीं है और प्रवेश व निकासी द्वार भी सही नहीं हैं। रात में सामाजिक तत्वों के प्रवेश से सुरक्षा की स्थिति और भी चिंताजनक हो जाती है। उन्होंने बताया कि यह मार्केट में आग लगने की आठवीं घटना है, लेकिन अब तक किसी भी दुकानदार को मुआवजा नहीं दिया गया है। दुकानदारों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और उनका कहना है कि जब तक प्रशासन सुरक्षा और सुविधा के ठोस इंतजाम नहीं करेगा, तब तक ऐसी घटनाएं दोहराई जाती रहेंगी।