Skip to content
Hazaribagh
Hazaribagh

Hazaribagh News: बरही थाना क्षेत्र में लुटे गए जेवरात 24 घंटे में बरामद

Hazaribagh
Hazaribagh

Hazaribagh: Hazaribagh जिले के बरही थाना क्षेत्र से दिनांक 16 नवंबर 25 को बरही चौक समीप जय माता दी ज्वेलर्स में लुट की घटना का हजारीबाग पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन किया है इस मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार भी हुए है वही लुटे हुए जेवरात प्रयुक्त वाहन तथा हथियार बरामद कर ली गई इस पूरे मामले पर हजारीबाग एसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है।

क्या है मामला

Ha zaribaghजिले के बरही थाना क्षेत्र के बरही चौक के समीप 16 नवंबर को करीब 9 बजे रात्रि को जय माता दी ज्वेलर्स द्वारा अपने दुकान के चांदी वा सोना के आभूषण को चार बैग में भर कर अपनी कार में रखे थे इसी दौरान दो मोटरसाइकल में सवार चार अपराधमर्मी के द्वारा फायरिंग करते हुए कार का सीसा तोड़ कर आभूषण से भरे बैग को लूट कर भाग गए।इस संदर्भ में दुकानदार के द्वारा थाना में दिए गए आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एस आई टी टिम गठित करते हुए छापेमारी करते हुए 24 घंटे के अंदर 3 अपराधी को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लुट की गई जेवरात बरामद कर लिया गया है।