Hazaribagh Road Accident: झारखंड के हजारीबाग जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बरकट्ठा(Barakattha) प्रखंड के गोरहर थाना के पास गुरुवार सुबह करीब छह बजे के आसपास कोलकाता से पटना जाने वाली वैशाली बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है। साथ ही चार से पांच लोग दबे हुए बताए जा रहे हैं। वहीं घायलों की संख्या 12 से ज्यादा बताई जा रही है। घायलों को बरकट्ठा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस कोलकाता से बिहार जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बरही एसडीपीओ और गोरहर थाना प्रभारी, बरकट्ठा थाना प्रभारी पहुंचे। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है। बरही एसडीपीओ अजीत विमल ने बताया कि अब तक दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह एक बस अचानक अनियंत्रित हो गई और पलट गई। उन्होंने अंदेशा जताया है कि रोड पर कोहरा और धुंध का प्रभाव होने के चलते विजिविलिटी बहुत कम थी, जिसके चलते ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और यह दर्दनाक हादसा हो गया। बस की स्पीड ज्यादा दिख रही थी। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद राहत बचाव कार्य शुरू हो पाया. हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि बस में सवार यात्री कहां के रहने वाले थे। स्थानीय प्रशासन की टीम जांच कर रही है।
सड़क निर्माण में लापरवाही के वजह से हो रही दुर्घटनाएं
जानकारी के अनुसार, कोलकाता से दिल्ली बरकट्ठा सिक्स लेन का निर्माण पिछले छह सालों से चल रहा है. अब तक दो सालों में 20 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। गुरुवार को हुई यह घटना अब तक की सबसे बड़ी घटना है। सड़क निर्माण में लापरवाही के कारण इस रोड पर लगातार दुर्घटना होती रही है।