Skip to content
Advertisement

HEMANT SOREN : सरायकेला मे 686 आवेदन का निष्पादन ओन द स्पॉट हुआ

Bharti Warish

HEMANT SOREN : सरायकेला प्रखंड के सीनी पंचायत में रविवार को आप की सरकार आप की योजना आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से जिप सदस्य लक्ष्मी देवी , प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार , अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा , मुखिया जावित्री मुर्मू , उप मुखिया रीता देवी समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

शिविर में विभिन्न 15 विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों की योजनाओं की जानकारी देने के साथ उनका लाभ दिया गया शिविर में कुल 914 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 686 आवेदन का ओम द पोस्ट काम किया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शिविर में आपूर्ति विभाग से संबंधित 352 , सामाजिक सुरक्षा के 250 से मनरेगा के 72 , आवास योजना के 17, जेएसएलपीएस के 35 कृषि से संबंधित 38 , स्वास्थ्य संबंधित 30 श्रमिक विभाग से संबंधित 14 , राजस्व से संबंधित 20 , आईटीडीए के 7 पशुपालन विभाग से संबंधित 43 , पेयजल स्वच्छता विभाग के 1 एवं बिजली से संबंधित से आवेदन 6 प्राप्त हुए

Advertisement
HEMANT SOREN : सरायकेला मे 686 आवेदन का निष्पादन ओन द स्पॉट हुआ 1