Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के मोरहाबादी स्थित बाबू वाटिका पहुंचे. बापू वाटिका में महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने उनके आदर्शों पर चलने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है. बाबू वाटिका पर मंत्री हफीजुल अंसारी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कांग्रेस कोटे के मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व विधायक सरफराज अहमद, विधायक मथुरा महतो, विधायक वैधनाथ राम, कांग्रेस कोटे के कई विधायक अम्बा प्रसाद, राजेश कच्छप, दीपिका पांडे और इरफान अंसारी भी वहां पहुंचे थे.
बापू वाटिका से सीएम सीधे अपने आवास चले गए.सीएम ने कहा कि वह लोगों के बीच में हैं जो भी चर्चाएं हो रही थी उसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने कहा कि कुछ भी अफवाह उड़ा दिया जा रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार चल रही थी वैसे ही सरकार चलती रहेगी. लेकिन विपक्षी दल जैसे अफवाह उड़ा रही है उन्हें जवाब जरूर दिया जाएगा. शाम सात बजे सर्किट हाउस में विधायकों के साथ बैठक करेंगे.