Skip to content
[adsforwp id="24637"]

कल्पना सोरेन के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, महागठबंधन के लिए समर्थन की अपील

गढ़वा में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र रमना प्रखंड मुख्यालय से भगत सिंह चौक तक रोड शो आयोजित किया। इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी, जिससे कल्पना सोरेन काफी उत्साहित दिखीं।

उन्होंने जनता से महागठबंधन के लिए समर्थन देने की अपील की, यह बताते हुए कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिजली के बिल को शून्य कर दिया और भाजपा के विधायकों का भी असर खत्म कर सकते हैं।रोड शो के दौरान कल्पना सोरेन ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने बिना किसी दोष के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांच महीने तक जेल में रखा, जिसका जवाब अब जनता को देना होगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा पीआईएल के माध्यम से ‘मंईयां सम्मान योजना’ को बाधित करना चाहती है, जिसे माताओं और बहनों को एकजुट होकर नाकाम करना होगा। कल्पना सोरेन ने अपनी यात्रा की शुरुआत बाबा वंशीधर का आशीर्वाद लेकर की और इस यात्रा के दौरान जनता का जो स्नेह और समर्थन मिला, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी लोग मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाने में योगदान दें।