IND vs PAK Asia Cup 2022: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप क्रिकेट सीरीज के आज हुए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ‘टीम इंडिया’ की शानदार और यादगार जीत पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जीत ‘टीम इंडिया’ की दृढ़ इच्छाशक्ति, संयम और अनुशासन को समर्पित है। ‘टीम इंडिया’ ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन से फिर एक बार देशवासियों को जश्न मनाने का मौका दिया है। भारतीय टीम के सभी सदस्यों एवं राज्य तथा देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!
इससे पहले कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं सभी मंत्रीगण तथा विधायकगण ने टेलीविजन के माध्यम से दुबई में आयोजित हो रहे एशिया कप के भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लुत्फ उठाया। मौके पर मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रीगण एवं विधायकगण ने तिरंगा झंडा लहरा कर ‘टीम इंडिया’ की जीत की कामना की।