Skip to content
[adsforwp id="24637"]

INDIAN PLAYER : सुरेश रैना ने खोला एक नया रेस्टोरेंट

Bharti Warish

INDIAN PLAYER : टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने एक नई पारी की शुरुआत करते हुए एम्सटर्डम में अपना एक नया रेस्टोरेंट खोला है। इस भारतीय रेस्टोरेंट को उन्होंने ‘RAINA’ नाम दिया है।

रैना इस रेस्टोरेंट के माध्यम से भारत के मजेदार पकवानों को यूरोपीय स्वाद तक ले जाने के मिशन पर हैं। रैना ने सोशल मीडिया पर जब से रेस्टोरेंट को लेकर पोस्ट शेयर किया है, तभी से बधाईयों का तांता लग गया है।