

Giridih नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक समीप गुरुवार को हुई तेज बारिश ने बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। अचानक बहाव में एक मासूम बच्चा नाले में गिरकर बह गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोग व दुकानदार तुरंत बच्चे की खोज में जुट गए। Giridih प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और जेसीबी मशीन से नाले का स्लेप हटाकर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज किया गया। हालांकि घंटों बीत जाने के बावजूद अब तक बच्चे का कोई पता नहीं चल सका है। भारी बारिश के कारण नाले में पानी का बहाव बेहद तेज है, जिससे बचाव दल को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर लगातार प्रयास कर रहे हैं कि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में चिंता और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि नालों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।




