Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Insaaf Ke Sipahi: राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्र मंत्री कपिल सिब्बल के जन-आंदोलन को मिला झारखंड के मुख्यमंत्री का समर्थन

Divya Kumari

Insaaf Ke Sipahi: राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के प्रस्तावित जन आंदोलन का झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुलकर समर्थन किया है l यह प्रस्तावित जन – आंदोलन केंद्र सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ किया जाना है lसांसद कपिल सिब्बल ने शनिवार को एक गैर चुनावी राजनीतिक मंच शुरू किया थाl इस नए मंच को उन्होंने न्याय के लिए एक जन आंदोलन बताया है l पूर्व केंद्र मंत्री ने देश के सभी विपक्षी मुख्य मंत्रियों और नेताओं से इस प्रस्तावित जन आंदोलन के लिए समर्थन भी मांगा हैl

Insaaf Ke Sipahi: देश की लोकतांत्रिक अखंडता को बचाने के लिए सामूहिक कार्यवाही जरूरी

हेमंत सोरेन ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि कपिल सिब्बल के प्रस्तावित जन- आंदोलन का उनका पूरी एकजुटता के साथ समर्थन हैl यह एक लंबी लड़ाई होगीl हेमंत सरकार ने यह भी कहा कि केंद्र की सत्ता में बैठे लोगों जो अन्याय प्रचारित किया जा रहा है lउसका विरोध करने के लिए सामूहिक कार्यवाही का समय आ गया हैl सामूहिक कार्यवाही इसलिए भी जरूरी है कि देश की लोकतांत्रिक अखंडता को बचाया जा सकेl

Insaaf Ke Sipahi: वकीलों से भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील:

कपिल सिब्बल ने गैर चुनावी राजनीति का मंच शुरू करते हुए कहा था कि उनका मकसद राजनीतिक नहीं बल्कि संवैधानिक मूल्यों के लिए लड़ना हैl कपिल सिब्बल ने देश के वकीलों से भी इस लड़ाई के बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की हैl

Story by -Divya Kumari