Jac 10th Board Exam Paper Leak News: सीडीपीओ अनिल सिंह ने बताया की गिरफ्तार किए गए छात्र न्यू बरगंडा स्थित एक मकान में रहकर पढ़ाई करने के साथ-साथ पेपर लीक करने में भी शामिल थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में साइंस के प्रश्नपत्र, कई मोबाइल फोन और अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में दो सगे भाई हैं इन्हीं के घर पर छापेमारी की गई मानाज रहा है कि इसी घर से प्रश्न पत्र वायरल किया गया था। विषय सहित कई अन्य प्रश्नपत्र बरामद हुए।
पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर कोडरमा भेज दिया है। इस घटना के बाद पूरे गिरिडीह में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की विस्तृत जांच में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।