Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा और अपनी भावनाओं से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड का अलग राज्य बनना एक लंबे संघर्ष का परिणाम है, जिसमें कई आंदोलनकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा, हम सभी झारखंड आंदोलनकारियों का सम्मान करते हैं। हमारी सरकार आंदोलनकारियों और उनके परिवारों को मान-सम्मान और उनके हक़-अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में विदेशी महतो, पुष्कर महतो, रोजलीन तिर्की, सरोजनी कच्छप, जितेंद्र सिंह कुशवाहा, कार्तिक महथा, इम्तियाज खान, रकीब खान, सीता देवी और जीतन कोल शामिल थे।