Jharkhand: गुरुवार (20 अक्टूबर) को झारखंड कैबिनेट (Jharkhand Cabinet) की बैठक होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगेगी। आने वाले समय में दीपावली और छठ महापर्व को देखते हुए सरकार कुछ सौगातें दे सकती हैं।
Advertisement
Advertisement
मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) के मुताबिक 20 अक्टूबर (गुरुवार) को आयोजित इस बैठक में कम से कम 1 दर्जन अहम फैसलों पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है।
बैठक का आयोजन शाम 4 बजे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगा। धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन के कैबिनेट सभागार में बैठक होगी।
गौरतलब है कि इस मीटिंग में सीएम हेमंत सोरेन सहित सभी विभागों के मंत्री, विभागीय सचिव, मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।