Jharkhand Cabinet: झारखंड सरकार के कैबिनेट की बैठक 17 अप्रैल को होगी. प्रोजेक्ट भवन में शाम चार बजे से होनेवाली बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. बैठक में राज्य के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर विचार के बाद फैसला किया जायेगा. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने आदेश जारी कर दिया और सभी विभागों को कैबिनेट की बैठक के लिए प्रस्ताव मांगा गया है.
बैठक में राज्य सरकार के कर्मियों व पेंशनभोगियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता का लाभ दिए जाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. बता दें कि इस वित्तीय वर्ष की यह पहली कैबिनेट बैठक होगी. इससे पूर्व 6 अप्रैल को राज्य कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी लेकिन मंत्री जगरनाथ महतो के असामयिक निधन की वजह से बैठक को स्थगित कर दिया गया था.