Skip to content

Jharkhand Cabinet Mitting: झारखंड कैबिनेट की बैठक 29 अगस्त को, कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर लगेगी मुहर

zabazshoaib

Jharkhand Cabinet Mitting: झारखंड कैबिनेट की अगली बैठक 29 अगस्त 2024, यानी कल, आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होने और मंजूरी मिलने की संभावना है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने सूचित किया है कि यह बैठक गुरुवार, 29 अगस्त को अपराह्न 4:00 बजे झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी।

गौरतलब है कि पिछली बार कैबिनेट की बैठक 7 अगस्त को आयोजित की गई थी, जिसमें 37 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई थी। इस बार की बैठक से भी महत्वपूर्ण निर्णयों की उम्मीद की जा रही है।