Skip to content
Jharkhand Crime
Jharkhand Crime

Jharkhand Crime : झारखंड क्रिकेट टीम में चयन के नाम पर 1 करोड़ की ठगी, पिता-पुत्र पर केस दर्ज — पुलिस जांच में जुटी

Megha Sinha
Jharkhand Crime
Jharkhand Crime

Jharkhand Crime : झारखंड में क्रिकेट चयन के नाम पर एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। शिवपहाड़ निवासी बुलबुल कुमार ने शहर के बक्सीबांध मुहल्ले के निवासी किसलय पल्लव और उसके पिता विनय कुमार सिन्हा के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। बुलबुल कुमार का आरोप है कि किसलय ने उनके पुत्र आशुतोष आनंद, जो दुमका जिले में अंडर-14 क्रिकेटर है, को झारखंड की अंडर-19 और रणजी टीम में चयन कराने का झांसा दिया। किसलय ने चार वर्षों के दौरान उनसे किस्तों में 1 करोड़ रुपए वसूले — जिसमें से 50 लाख रुपए ऑनलाइन और 50 लाख रुपए नकद दिए गए। पिता ने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद में भरोसा किया, लेकिन यह भरोसा उनके लिए ठगी के दलदल में बदल गया।

किसलय पल्लव ने ठगी को अंजाम देने के लिए बीसीसीआई का फर्जी पत्र तैयार किया, जिसमें संयुक्त सचिव देवोजीत साहा के नाम से हस्ताक्षर और मीडिया एडवाइजरी शामिल थी। पत्र में आशुतोष आनंद का चयन झारखंड टीम में दिखाया गया था। जब बुलबुल कुमार ने जांच करवाई, तो यह खुलासा हुआ कि पत्र पूरी तरह जाली था और उनका बेटा टीम में चयनित हुआ ही नहीं था। किसलय ने खुद को दुमका जिला क्रिकेट संघ का सदस्य बताया और यहां तक कि राज्य चयनकर्ताओं के साथ तस्वीरें खिंचवाकर उन्हें सबूत के रूप में दिखाया। इन फर्जी प्रमाणों के जरिए उसने बुलबुल कुमार से भारी रकम ऐंठी।

जांच में यह भी सामने आया है कि किसलय की इस धोखाधड़ी में परिवार के अन्य सदस्यों की भी संलिप्तता हो सकती है। बुलबुल कुमार ने बताया कि किसलय व्हाट्सएप कॉल और नकली नंबरों के जरिए खुद को क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर और चयनकर्ता बताकर पैसे की उगाही करता था। उसने कई बार फर्जी बैठकों और चयन प्रक्रियाओं का हवाला देकर पैसे की मांग की। पीड़ित ने अपने आवेदन में पुलिस से कॉल रिकॉर्ड और डिजिटल ट्रांजैक्शन की निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि इस ठगी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके।

नगर थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने पुष्टि की है कि किसलय पल्लव और उसके पिता विनय कुमार सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। टीम साइबर फ्रॉड और बैंक लेनदेन की दिशा में जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि किसलय पल्लव ने अन्य अभिभावकों को भी इसी तरह के झांसे में फंसाया हो सकता है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।