

Jharkhand Foundation Day : झारखंड राज्य अपने स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है और इस अवसर को राज्य सरकार ने “रजत जयंती वर्ष” के रूप में भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में आज सूचना भवन सभागार में एक विशेष समन्वय बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एग्जीबिशन एवं इमर्सिव ज़ोन के नोडल पदाधिकारी सह कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों ने भाग लिया और राज्य स्थापना दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाले दो दिवसीय महोत्सव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर सभी विभागों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने और कार्यक्रमों को आकर्षक तथा जनसहभागिता से परिपूर्ण बनाने पर बल दिया गया।
Jharkhand Foundation Day 15 और 16 नवम्बर को राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान झारखंड के सभी विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और विकास यात्रा की जानकारी आम जनता को दी जाएगी। महोत्सव का प्रमुख आकर्षण भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन जी के जीवन संघर्ष पर आधारित विशेष प्रदर्शनी होगी, जो झारखंड की गौरवशाली विरासत को प्रदर्शित करेगी। साथ ही, एक इमर्सिव ज़ोन की भी व्यवस्था की जाएगी, जहां झारखंड के इतिहास, संस्कृति और भविष्य की संभावनाओं पर आधारित दृश्य प्रस्तुतियां दिखाई जाएंगी। बैठक में पर्यटन विभाग के उपनिदेशक राजीव कुमार, सहायक निदेशक ईशा खंडेलवाल, डॉ. असीम कुमार सहित कई विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने हेतु अपने सुझाव दिए।









