Skip to content
Advertisement

Jharkhand: 23 मार्च को गडकरी का झारखंड दौरा ,5000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की मिलेगी की सौगात

zabazshoaib
Jharkhand: 23 मार्च को गडकरी का झारखंड दौरा ,5000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की मिलेगी की सौगात 1

Ranchi: केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी झारखंड (Jharkhand)

को 5000 करोड़ की सड़क पर योजनाओं की सौगात देंगे lकेंद्र मंत्री 23 मार्च को झारखंड आ रहे हैंl मिली जानकारी के मुताबिक नितिन गडकरी उस दिन रांची -जमशेदपुर के बीच 4,468 करोड रुपए की लागत से बनने वाली सड़क के अलावा कई अन्य सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगेl

Jharkhand: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने दी जानकारी

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के झारखंड कार्यालय की ओर से परियोजनाओं की सूची तैयार की गई हैl झारखंड एनएच विंग ने अलग से भी झारखंड परियोजनाओं की सूची जारी की है lजिसका उद्घाटन और शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगेl

Jharkhand: रांची – जमशेदपुर के बीच सड़क परियोजना

बता दे की केंद्रीय मंत्री रांची- बोकारो के बीच 2,222 करोड रुपए की लागत से बनने वाली 60 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे परियोजना का शिलान्यास करेंगे lराष्ट्रीय राजमार्ग संख्या – 33 पर जमशेदपुर – महुलिया सेक्शन के उद्घाटन भी केंद्रीय मंत्री करेंगे lगौरतलब है कि झारखंड में केंद्र मंत्री के दौरे की तैयारी शुरू हो गई हैl कई सांसदों और विधायकों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगाl

केंद्र मंत्री नितिन गडकरी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या – 33 में एलिवेटेड कॉरिडोर के तहत काली मंदिर चौक – बालकुमा जमशेदपुर के बीच 1, 876 करोड रुपए की लागत से 10.04 किमी लंबी सड़क निर्माण योजना की नींव रखेंगेl

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी 1008 करोड रुपए की लागत से कुल 32.49 करोड़ की लागत से बनने वाले बोकारो – जैनामोड़ा- गोला एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगेl 1,214 करोड रुपए की लागत से 27. 846 करोड़ की लागत से गोला – ओरमांझी रोड का शिलान्यास करेंगेl

Story by -Divya Kumari

Advertisement
Jharkhand: 23 मार्च को गडकरी का झारखंड दौरा ,5000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की मिलेगी की सौगात 2
Jharkhand: 23 मार्च को गडकरी का झारखंड दौरा ,5000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की मिलेगी की सौगात 3