Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Jharkhand Govt Job: लोकसभा चुनाव से पहले 26 हजार शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, 22 अक्टूबर तक ही आवेदन करने की तिथि

zabazshoaib

Jharkhand Govt Job 2023: झारखंड के प्रारंभिक स्कूलों के लिए चल रही सहायक आचार्य की नियुक्तियां मार्च 2024 से पहले क्लियर हो जाएगी. राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले 26,001 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे देने का निर्णय लिया है।श.

Jharkhand Govt Job 2023: हाई कोर्ट के निर्देश के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने आवेदन लेने की प्रक्रिया सात अक्तूबर से शुरू कर दी है. 22 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाने हैं. 30 अक्तूबर तक आवेदन में अंतिम संशोधन की कार्रवाई कर ली जाएगी.
बताते चले कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग नवंबर में आवेदनों को शॉर्टलिस्ट कर वैध अभ्यर्थियों की सूची जारी करेगा. इसके बाद दिसंबर 2023 में इसकी लिखित परीक्षा ली जा सकेगी. पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं के सहायक आचार्यों के लिए अलग-अलग लिखित परीक्षाएं होगी. इसका परिणाम जनवरी- फरवरी में जारी किया जाएगा. राज्य सरकार की ओर से फरवरी के अंत तक या फिर मार्च के पहले सप्ताह में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को सहायक आचार्य नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाएगा.

दिसंबर में हाई स्कूलों के 500 शिक्षकों की नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. वहीं, हाई स्कूलों में नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया जारी है।श. मई में 3469 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया, 16 अक्तूबर को 827 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला। अब बचे हुए करीब 500 अभ्यर्थियों को दिसंबर के अंत में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. राज्य सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जा सकता है.

Jharkhand Govt Job: 15 नवंबर को प्लस टू शिक्षकों को नियुक्ति पत्र:-

Jharkhand Govt Job: राज्य के प्लस टू स्कूलों को राज्य स्थापना दिवस पर नए शिक्षक मिल सकेंगे. राज्य सरकार 2855 पदों के लिए स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे सकती है. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए लिखित परीक्षा ले ली गई है. इस महीने इसका रिजल्ट आ सकता है. 2855 पदों में 2137 पर सीधी भर्ती हो रही है, जबकि 718 पदों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए आरक्षित है.

Also read: Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन का सुरक्षित वातावरण में उच्च और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने पर जोर, राज्य में बढ़ेगी विश्वविद्यालयों की संख्या