गुमला : एशियन एथलेटिक्स संघ की ओर से कुवैत में 13 से 16 अक्टूबर तक चौथी एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित हो रही है. इस चैंपियनशिप में झारखंड की आशा किरण बारला में इतिहास रच दिया है. झारखंड के गुमला जिले की रहने वाली आशा किरण बारला 800 मीटर के दौड़ में नए रिकॉर्ड समय 2:06.79 मिनट में फाइनल में गोल्ड मेडल जीत लिया है. इस मैच में आशा का मुख्य रूप से मुकाबला इंडोनेशिया, इराक, श्रीलंका और सीरिया के एथलीटों से हुआ था,लेकिन अंत में उन्होंने जीत हासिल की.
Advertisement
Advertisement
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर आशा किरण बारला को दी बधाई एवं शुभकामनाएं।
बधाई और शुभकामनाएं।
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) October 16, 2022
कुवैत में आयोजित चौथी एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गुमला की आशा किरण बारला ने 800 मीटर दौड़ में नए रिकॉर्ड समय 2:06.79 मिनट के साथ गोल्ड जीता। pic.twitter.com/1xxgFqaMEs