Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Jharkhand: गुमला की बेटी ने रचा इतिहास, 800 मीटर रेस में जीता गोल्ड, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई

zabazshoaib

गुमला : एशियन एथलेटिक्स संघ की ओर से कुवैत में 13 से 16 अक्टूबर तक चौथी एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित हो रही है. इस चैंपियनशिप में झारखंड की आशा किरण बारला में इतिहास रच दिया है. झारखंड के गुमला जिले की रहने वाली आशा किरण बारला 800 मीटर के दौड़ में नए रिकॉर्ड समय 2:06.79 मिनट में फाइनल में गोल्ड मेडल जीत लिया है. इस मैच में आशा का मुख्य रूप से मुकाबला इंडोनेशिया, इराक, श्रीलंका और सीरिया के एथलीटों से हुआ था,लेकिन अंत में उन्होंने जीत हासिल की.


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर आशा किरण बारला को दी बधाई एवं शुभकामनाएं।