Jharkhand: नई नियोजन नीति का झारखंड में भारी विरोध हो रहा है। दरअसल ,हाल ही में राज्य सरकार नहीं नियोजन नीति का प्रस्ताव लाए सरकार 2016 के पहले वाले नियोजन नीति लाने जा रही है lजिसमें झारखंड से ही 10वीं और 12वीं पास करने की अनिवार्यता समाप्त होगीl भाषा संबंधी बदलाव बीच में किए गए हैंl हालांकि झारखंड के अलग-अलग जिलों में युवा का इसका विरोध करने लगे हैंl
Jharkhand: नियोजन नीति पर क्या है युवाओं का विचार:
नई नियोजन नीति का झारखंड में भारी विरोध हो रहा है। दरअसल ,हाल ही में राज्य सरकार नहीं नियोजन नीति का प्रस्ताव लाए सरकार 2016 के पहले वाले नियोजन नीति लाने जा रही है lजिसमें झारखंड से ही 10वीं और 12वीं पास करने की अनिवार्यता समाप्त होगीl भाषा संबंधी बदलाव बीच में किए गए हैंl हालांकि झारखंड के अलग-अलग जिलों में युवा का इसका विरोध करने लगे हैंl
नई नियोजन नीति का विरोध कर रहे युवाओं का कहना है कि पहले झारखंड राज्य के युवाओं का भविष्य और नौकरी सुरक्षित करने के लिए नियोजन नीति में कुछ शर्ते जोड़ी गई थी, जिसे अब हटाया जा रहा हैl युवाओं का कहना है कि ऐसी नियोजन नीति नहीं चाहिए, जिसमें झारखंड के युवाओं को नौकरी में संरक्षण नहीं मिलता होl बता दे की आज शुक्रवार को नई नियोजन नीति के विरोध में ट्यूटर कैंपेन चलाया जा रहा है. #60_40_नाय_चलतो इस हैस्टेग के साथ ट्विटर में ट्रेण्ड चलाया जा रहा हैl
Story by -Divya Kumari