Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ पर करोड़ों रुपये की परिसंपत्ति लाभुकों के बीच बांटेंगे. कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र भी बांटेंगे. इसके तहत प्लस टू विद्यालयों में पहली बार 550 प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति होगी. हालांकि, मंत्रिमंडल समन्वयं ने अब तक बांटी जानेवाली परिसंपत्ति और दी जानेवाली नौकरियों के ब्योरे को अंतिम रूप नहीं दिया है. कई विभागों द्वारा अब तक लाभुकों का पूरा ब्योरा नहीं प्रेषित करने की
वजह से इसमें समय लग रहा है. राज्य गठन के बाद प्लस टू विद्यालयों में पहली बार प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति होने जा रहीहै. 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री द्वारा सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति वितरण की तैयारी स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा की जा रही है. इसके लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की मंगलवार देर शाम तक जैक में काउंसेलिंग हुई. राज्य में 690 प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा ली गयी थी. इनमें से 550 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा अनुशंसा की गयी है.