Skip to content
Jharkhand News
Jharkhand News

Jharkhand News : दावोस में पहली बार गूंजेगा Jharkhand से “जोहार”, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन करेंगे राज्य का वैश्विक प्रतिनिधित्व

Megha Sinha
Jharkhand News
Jharkhand News

Jharkhand News : विश्व आर्थिक मंच 2026 में आदिवासी जनप्रतिनिधि के रूप में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की ऐतिहासिक उपस्थिति, वैश्विक निवेशकों को मिलेगा झारखण्ड आने का न्योता

Jharkhand News : विश्व आर्थिक मंच (WEF) 2026 में झारखण्ड पहली बार “जोहार” की सांस्कृतिक पहचान के साथ वैश्विक मंच पर उतरेगा। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य निवेश, प्राकृतिक संपदा और सतत विकास के अवसरों को दुनिया के सामने रखेगा।
Jharkhand News : दावोस में पहली बार गूंजेगा Jharkhand से “जोहार”, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन करेंगे राज्य का वैश्विक प्रतिनिधित्व 1

रांची।
Jharkhand News : यह झारखण्ड के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण होने जा रहा है। 19 से 23 जनवरी 2026 तक स्विट्ज़रलैंड के दावोस में आयोजित होने वाली विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum – WEF) की वार्षिक बैठक में पहली बार झारखण्ड से “जोहार” की गूंज सुनाई देगी। इस वैश्विक मंच पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एक आदिवासी जनप्रतिनिधि के रूप में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो न केवल झारखण्ड बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में झारखण्ड का प्रतिनिधिमंडल दावोस पहुंचकर विश्व के शीर्ष निवेशकों, उद्योगपतियों और नीति निर्माताओं से संवाद करेगा। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य झारखण्ड को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करना और राज्य की असीम संभावनाओं को वैश्विक पटल पर स्थापित करना है।

झारखण्ड सरकार इस मंच के माध्यम से क्रिटिकल मिनरल्स, खनन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रिक व्हीकल और ऑटोमोबाइल सेक्टर, अक्षय ऊर्जा, वस्त्र उद्योग, पर्यटन और वनोत्पाद जैसे क्षेत्रों में निवेश के अवसरों को मजबूती से सामने रखेगी। राज्य सरकार “विजन 2050” के तहत सतत विकास, रोजगार सृजन और प्रकृति के साथ संतुलित प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रही है।

Jharkhand News : दावोस में पहली बार गूंजेगा Jharkhand से “जोहार”, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन करेंगे राज्य का वैश्विक प्रतिनिधित्व 2

Jharkhand News : विश्व आर्थिक मंच 2026 में झारखण्ड “Growth in Harmony with Nature” की थीम के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन निवेशकों को यह संदेश देंगे कि झारखण्ड प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध होने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक न्याय को भी सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।

इस बैठक में भारत की ओर से केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ-साथ अन्य राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। केंद्र सरकार द्वारा स्थापित इंडिया पवेलियन में झारखण्ड समेत देश के छह राज्यों को चुना गया है। दावोस 2026 में दुनिया के करीब 130 देशों के लगभग 3,000 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। संभावना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस वैश्विक सम्मेलन में शामिल हों।

विश्व आर्थिक मंच 2026 का विषय “A Spirit of Dialogue” और “Unlocking New Sources of Growth” रखा गया है। इसके तहत वैश्विक अर्थव्यवस्था, निवेश, तकनीक, जलवायु परिवर्तन और समावेशी विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।

विश्व आर्थिक मंच को दुनिया के सबसे प्रभावशाली वैश्विक मंचों में से एक माना जाता है। यहां विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष, नीति-निर्माता, उद्योग जगत के दिग्गज और वित्तीय संस्थान भविष्य की आर्थिक दिशा तय करने पर मंथन करते हैं। झारखण्ड सरकार का मानना है कि इस मंच पर राज्य की सक्रिय भागीदारी से न केवल वैश्विक निवेश आकर्षित होगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

दावोस में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की उपस्थिति यह संदेश देगी कि झारखण्ड अब केवल खनिज संपदा तक सीमित नहीं है, बल्कि Infinite Opportunity State के रूप में वैश्विक निवेशकों के लिए पूरी तरह तैयार है।