Skip to content

Jharkhand News : झारखंड पुलिस मुख्यालय के डाटा सेंटर में लगी भीषण आग, कई अहम दस्तावेज और उपकरण नष्ट

Jharkhand News : राजधानी रांची के धुर्वा स्थित Jharkhand पुलिस मुख्यालय में मंगलवार तड़के बड़े हादसे ने सभी को दहला दिया। मुख्यालय के डाटा सेंटर में अचानक भीषण आग भड़क उठी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक डाटा सेंटर के भीतर मौजूद कंप्यूटर, सर्वर, नेटवर्क सिस्टम और अन्य अहम उपकरण जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुके थे। साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी आग की लपटों में खाक हो गए, जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली और संवेदनशील डाटा पर गंभीर असर पड़ने की आशंका है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है, लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।

यह पहली बार नहीं है जब पुलिस मुख्यालय जैसी संवेदनशील जगह पर आग लगी हो। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन जांच के बाद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि डाटा सेंटर जैसी जगह पर आधुनिक फायर अलार्म सिस्टम, ऑटोमैटिक स्प्रिंकलर और हाई-टेक सुरक्षा उपकरण अनिवार्य होने चाहिए थे। आग लगने की इस घटना ने सुरक्षा इंतज़ामों और प्रशासनिक लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और उच्च स्तरीय समिति बनाई जा रही है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस हादसे से सबक लेकर भविष्य के लिए ठोस कदम उठाता है या फिर यह मामला भी पुराने हादसों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।