

Jharkhand News : कांके रोड, रांची स्थित मुख्यमंत्री Hemant Soren के आवासीय कार्यालय में आज एक महत्वपूर्ण मुलाकात हुई, जब प्रधान सचिव-सह-विधि परामर्शी (विधि-न्याय) नीरज कुमार श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री Hemant Soren को 15 नवंबर 2025 को झारखंड हाईकोर्ट परिसर में आयोजित होने वाले “Silver Jubilee Celebration of High Court of Jharkhand” कार्यक्रम में शामिल होने के लिए औपचारिक आमंत्रण पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य की न्यायिक व्यवस्था के गौरवशाली 25 वर्षों के सफर का उत्सव होगा, जिसमें न्यायपालिका के कई प्रतिष्ठित सदस्य और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री Hemant Soren ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रकट कीं। उन्होंने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में न्याय और संवैधानिक मूल्यों को मजबूत किया है, और इसके 25 वर्ष का यह गौरवशाली पड़ाव पूरे राज्य के लिए प्रेरणा का स्रोत है। मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव से कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।









