Skip to content
Hemant Soren
Hemant Soren

Jharkhand News : बाल दिवस पर यूनिसेफ के पूर्व बाल पत्रकारों से मिले मुख्यमंत्री Hemant Soren, बच्चों के समग्र विकास को राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया

Hemant Soren
Hemant Soren

Jharkhand News : बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री Hemant Soren ने कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में यूनिसेफ के पूर्व बाल पत्रकारों एवं युवाओं से आत्मीय मुलाकात की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री Hemant Soren ने झारखंड स्थापना दिवस और बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राज्य में 25 वर्षों की बाल अधिकार यात्रा के अनुभवों को बड़े ध्यान से सुना। Hemant Soren ने कहा कि झारखंड की नई एवं आने वाली पीढ़ी ही राज्य का भविष्य हैं, इसलिए सरकार उनके समग्र विकास के लिए लगातार योजनाओं का विस्तार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर अवसर और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने उपस्थित युवाओं से आग्रह किया कि वे सरकारी योजनाओं की जानकारी जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाने में सहयोग करें।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार स्कॉलरशिप योजनाओं, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और उच्च शिक्षा से संबंधित कई महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों की शिक्षा को नई दिशा दे रही है। उन्होंने बताया कि गरीबी, जो पहले शिक्षा में सबसे बड़ी बाधा थी, अब तेजी से कम हो रही है क्योंकि सरकार प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है। 80 सरकारी स्कूलों को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में अपग्रेड किया गया है, जहां निजी विद्यालयों की तर्ज पर शिक्षा दी जा रही है। आगे आने वाले समय में ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूल भी इस योजना से जोड़े जाएंगे ताकि हर बच्चे और हर बच्ची को समान अवसर मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रवृत्ति, लैपटॉप-टैबलेट वितरण और टॉपर सम्मान जैसी योजनाएं बच्चों को प्रोत्साहित कर रही हैं और उनके सपनों को उड़ान दे रही हैं।

कार्यक्रम में शामिल पूर्व बाल पत्रकारों और केजीबीवी एवं जेबीएवी की छात्राओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि कैसे मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना, किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, समर अभियान, एमएचएम लैब्स और मध्याह्न भोजन में पोषण सुधार जैसी योजनाओं ने उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं। यूनिसेफ की राज्य प्रमुख डॉ. कनिनिका मित्रा ने भी मुख्यमंत्री की बच्चों के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की और कहा कि इन योजनाओं के जरिए राज्य के बच्चों को बेहतर भविष्य की ओर बढ़ने का अवसर मिल रहा है। अंत में मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी बातें सरकार के लिए प्रेरणादायक हैं और राज्य सरकार बच्चों के हित में योजनाओं का विस्तार लगातार जारी रखेगी।