Skip to content
Advertisement

Jharkhand News: टनल में फंसे श्रमिकों की मदद के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्तराखंड भेजी टीम

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश के उत्तराखंड में निर्माणधीन टनल में फंसे झारखंड के श्रमिको की सहायता के लिए तीन सदस्यीय टीम रवाना हो गई है. दरअसल, रविवार को उत्तराखंड के उतरकाशी में ब्रह्मकमल और यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर सिल्क्यारा और डंडलगांव के बाद बीच निमार्णाधीन एक टनल धंस गई है। इसमें 40 श्रमिक फंस गए हैं। इन श्रमिकों को रेस्क्यू करने का अभियान चल रहा है। इसमें कुछ श्रमिक झारखण्ड के भी हैं। मामले की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री सोरेन के निर्देश पर झारखंड के श्रमिकों के मदद के लिए तीन सदस्यीय एक दल उत्तराखण्ड भेजा गया है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर शेर की है.

Advertisement
Advertisement

इस दल में जैप आईटी के सीईओ भुनेश प्रताप सिंह, ज्वाइंट लेबर कमिश्नर राजेश प्रसाद एवं ज्वाइंट लेबर कमिश्नर प्रदीप रॉबर्ट लकड़ा शामिल हैं. यह दल घटनास्थल पर पहुंच कर अद्यतन स्थिति से अवगत कराएगा और श्रमिकों को यथासंभव मदद करेगा. मुख्यमंत्री ने टनल में फंसे सभी श्रमिकों के कुशलता की कामना की है,

Advertisement
Jharkhand News: टनल में फंसे श्रमिकों की मदद के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्तराखंड भेजी टीम 1