सभी जिलों को मिलाकर कल्याण विभाग को लगभग आठ लाख पात्र लाभार्थी बच्चों की सूची मिली थी. एसटी, एससी, ओबीसी एवं अन्य वर्ग के वैसे पात्र बच्चे, जो वर्ष 2020-21 में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत थे वे अभी 11वीं कक्षा में अध्यनरत हैं. इसी प्रकार 2021-22 में आठवीं तथा वर्तमान वर्ष में दसवीं तथा 2022-23 में आठवीं एवं वर्तमान वर्ष में नौवीं कक्षा के विद्यार्थी हैं. सबकी सूची जिला द्वारा विभाग को भेजी गई है.
