

Jharkhand News : लौहनगरी जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। छठ महापर्व को लेकर लोगों का अपने घरों की ओर लौटने का सिलसिला तेज हो गया है। हर ट्रेन में यात्रियों की संख्या सामान्य से कई गुना अधिक हो चुकी है। यात्री किसी तरह ट्रेन में चढ़कर सफर करने को मजबूर हैं। स्टेशन परिसर और प्लेटफार्मों पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। स्थिति को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई उपाय किए हैं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि छठ पर्व को लेकर देशभर में विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अधीन आने वाले टाटानगर स्टेशन से भी बिहार के विभिन्न शहरों के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। इन ट्रेनों में टाटा-बक्सर, टाटा-जयनगर स्पेशल, साउथ बिहार, टाटा-छपरा और शुक्रवार को चलने वाली टाटा-बक्सर स्पेशल शामिल हैं। सभी ट्रेनों में 20 से 24 कोच तक जोड़े गए हैं ताकि यात्रियों को समुचित सुविधा मिल सके और भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
इधर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ और जीआरपी के जवान पूरे स्टेशन पर चौकसी बरते हुए हैं। प्लेटफॉर्म पर लगातार एनाउंसमेंट किए जा रहे हैं ताकि यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने में किसी तरह की परेशानी न हो। महिला बल भी सक्रिय रूप से यात्रियों की सहायता कर रही हैं। स्टेशन निदेशक सुनील कुमार ने बताया कि अतिरिक्त ट्रेन संचालन के साथ-साथ प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतीक्षालयों में बैठने और पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
टाटानगर रेलवे स्टेशन चक्रधरपुर रेल मंडल का सबसे अधिक राजस्व देने वाला स्टेशन है, जहाँ प्रतिदिन करीब 45 से 50 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। त्योहारों के समय यह संख्या बढ़कर दोगुनी तक पहुंच जाती है। रेलवे ने इस अवसर पर टाटा-जयनगर और टाटा-बक्सर नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया है ताकि बिहार जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सके। रेलवे प्रशासन ने अपील की है कि यात्री समय से पहले स्टेशन पहुंचे और अपनी यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें।




