Skip to content
Jharkhand News
Jharkhand News

Jharkhand News : ‘छोटे-मोटे बदमाश नहीं, बड़े डॉन बनो’ – गर्लफ्रेंड की चाहत में अपराध की गहराइयों तक उतरा धनबाद का लक्खी विशाल

Megha Sinha
Jharkhand News
Jharkhand News

Jharkhand News : अपराध की दुनिया में कदम रखने के पीछे अक्सर लालच या दबाव की कहानी होती है, लेकिन राजगंज पेट्रोल पंप गोलीकांड के आरोपी लक्खी विशाल की कहानी कुछ अलग है। पुलिस रिमांड के दौरान किए गए खुलासे में उसने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड हमेशा कहती थी कि “छोटे-मोटे बदमाश मत बनो, अगर बनना है तो बड़े डॉन बनो, अमन सिंह की तरह।” इसी चाहत को पूरा करने के लिए लक्खी विशाल ने अपराध का रास्ता चुना और धनबाद के कुख्यात डॉन प्रिंस खान के लिए काम करने लगा। बताया जा रहा है कि उसकी गर्लफ्रेंड को “डॉन की गर्लफ्रेंड” कहलाने का शौक था, और इस खतरनाक ख्वाहिश ने लक्खी को अपराध के दलदल में धकेल दिया। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि लक्खी के बयान में कितनी सच्चाई है और कितनी कहानी।

रिमांड पर पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। शुक्रवार को एसएसपी, ग्रामीण एसपी, बाघमारा डीएसपी, सिंदरी एसडीपीओ समेत कई वरिष्ठ अधिकारी राजगंज थाना पहुंचे और आरोपी लक्खी विशाल व अफरीदी राजा से गहन पूछताछ की। अफरीदी ने माना कि उसने सैफी अब्बास उर्फ मेजर के कहने पर जमशेदपुर के लक्खी विशाल और भानू मांझी को शेल्टर दिया था। हथियार और बाइक मुहैया कराकर राजगंज पेट्रोल पंप पर फायरिंग की साजिश रची गई थी। पूछताछ में विशाल ने बताया कि वह बाइक चला रहा था जबकि भानू मांझी ने फायरिंग की थी। वारदात के बाद दोनों बोकारो के रास्ते जमशेदपुर फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस इस पूरे अपराध नेटवर्क की परतें उधेड़ने में जुटी है।