Skip to content
Advertisement

JHARKHAND NEWS : हंगामा करने पर पलामू के पांच यूट्यूबर गिरफ्तार

Bharti Warish
Advertisement
Advertisement
JHARKHAND NEWS : हंगामा करने पर पलामू के पांच यूट्यूबर गिरफ्तार 1

JHARKHAND NEWS : पलामू जिले में पांच यूट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार सभी मोटरसाइकिल छुड़ाने विश्रामपुर थाना पहुंचे थे। पुलिस ने जब मोटरसाइकिल छोड़ने से इंकार किया तो यूट्यूबरों ने मोबाइल फोन निकाल लिया और खुद को पत्रकार बताते हुए पुलिस पर बाइक छोड़ने के लिए प्रेशर देने लगे। थाना में उन्होंने हंगामा भी किया। इसमें छह लोग शामिल थे।

पांच को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया और एक फरार हो गया। विश्रामपुर के एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम विश्रामपुर में एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस क्रम में दर्जनों गाड़ियां पकड़े गए। गाड़ियों को जब्त कर थाना में रखा गया था।

गाड़ियों को बिना फाइन और कागजात दिखाए छुड़ाने के लिए कुछ लोग खुद को पत्रकार बताते हुए पहुंचे थे। पहले उन्होंने गाड़ियों को छोड़ने के लिए दबाव बनाया। जब उनसे वाहन के कागजात दिखाने को कहा गया तो वे भड़क गए।

पुलिसकर्मियों को सबक सिखाने की चेतावनी देने लगे। थाना परिसर में ही कैमरा चमकाने लगे। पत्रकारिता संस्थान का पहचान पत्र मांगा गया तो वह भी नहीं दिखा सके।

थाना प्रभारी शशिरंजन ने बताया कि पत्रकार बनकर कुछ युवक थाना पंहुचे थे। वाहन छोड़ने के लिए ओडी डयूटी में तैनात पुलिसकर्मी से उलझ रहे थे। उस वक्त मैं मलखाना में प्रभार ले रहा था। युवक मलखाना में पहुंच गए और वहां भी हंगामा करने लगे। साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डाला।