Skip to content
Advertisement

Jharkhand News: मंत्री सत्यानंद भोक्ता से जुड़े 13 साल पुराने मामले में डिस्चार्ज याचिका पर सुनवाई 3 मार्च को

Advertisement
Jharkhand News: मंत्री सत्यानंद भोक्ता से जुड़े 13 साल पुराने मामले में डिस्चार्ज याचिका पर सुनवाई 3 मार्च को 1

Jharkhand News: राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता से जुड़े 13 साल पुराने 26.10 करोड़ों रुपए के बीच घोटाला मामले में डिस्चार्ज याचिका पर सुनवाई अब 3 मार्च को होगीl बहस के लिए मांगी गए समय को अदालत ने स्वीकार करते हुए अगली तिथि निर्धारित कीl

Advertisement
Advertisement

Jharkhand News: बीज घोटाला मामले में तय करना है आरोप

बता दे की बीज घोटाला मामले में सत्यानंद पर आरोप तय किया जाना है, लेकिन आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई से पूर्व ही उनके और से मामले में 8 दिसंबर को डिस्चार्ज याचिका दाखिल की गई है| मामला मंगलवार को एसीबी के विशेष न्यायाधीश प्रकाश झा की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था,लेकिन सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने बहस के लिए समय की मांग की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लियाl

Jharkhand News: 2009 में निगरानी थाना में दर्ज हुई थी प्राथमिकी

बीज व उपकरण खरीद घोटाले के आरोप में साल 2009 में निगरानी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी lजिसमें पूर्व मंत्री ने नलिन सोरेन, कृषि सचिव वी जयराम मिंज, आपूर्तिकर्ता दिलीप गडोदिया समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है lआरोप है कि आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किए बिना अपनी पसंद की कंपनियों से बीज खरीदने के लिए सार्वजनिक धन का प्रयोग किया गया था.
Story By:- Divya Kumari

Advertisement
Jharkhand News: मंत्री सत्यानंद भोक्ता से जुड़े 13 साल पुराने मामले में डिस्चार्ज याचिका पर सुनवाई 3 मार्च को 2