Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य मे रेल से खनिजों की अवैध धूलाई पर दिए जांच के आदेश

News Desk

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के खनिजों के अवैध परिवहन में रेलवे की भूमिका की जांच एवं इसकी रोकथाम के लिए एक सदस्य विशेष जांच दल एसआईटी का गठन किया हैl

उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विनोद कुमार गुप्ता की अगुवाई में विशेष जांच दल करेगा कार्य:

सरकार ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है , बयान में कहा गया है कि झारखंड उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विनोद कुमार गुप्ता की अगुवाई में गठित इस एसआईटी को जांच के लिए छह माह का समय दिया गया है l

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि न्यायमूर्ति गुप्ता की अध्यक्षता वाली जांच समिति का कार्यकाल 6 महीने के लिए निर्धारित किया गया हैl इससे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 14 दिसंबर 2022 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर अवगत कराया थाl कि राज्य सरकार की ओर से अवैध खनन एवं परिवहन में रेलवे पदाधिकारियों की संलिप्तता एवं अन्य सभी संबंधित बिंदुओं की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति के गठन का निर्माण किया गया हैl

Also read: Hemant Soren: अवैध खनन को लेकर CM हेमंत सोरेन ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, अवैध खनन में रेलवे के अधिकारी शामिल

Story by:-Divya Kumari