

Jharkhand News: झारखंड सरकार की मंत्रिपरिषद् की बैठक आगामी 12 नवम्बर 2025 (बुधवार) को अपराह्न 3:00 बजे से आयोजित की जाएगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह बैठक झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी। बैठक में राज्य से जुड़े कई अहम मुद्दों, योजनाओं और नीतिगत निर्णयों पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है। बताया गया है कि यह बैठक वर्ष के अंतिम तिमाही की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसमें बजट समीक्षा, विकास परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट और आगामी योजनाओं की रूपरेखा पर भी विचार किया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, ऊर्जा और उद्योग से संबंधित कई महत्वपूर्ण एजेंडों को शामिल किया गया है। साथ ही, राज्य के जनहित से जुड़े फैसलों पर मंजूरी मिलने की भी संभावना है। विभागीय अधिकारियों को संबंधित विषयों की पूरी तैयारी के निर्देश दिए गए हैं ताकि बैठक में ठोस और प्रभावी निर्णय लिए जा सकें। झारखंड सरकार की यह बैठक राज्य की विकास यात्रा को नई दिशा देने वाली साबित हो सकती है।









