

Jharkhand News : मुख्यमंत्री Hemant Soren ने आज दुमका स्थित सिदो-कान्हू एयरपोर्ट परिसर में “झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट” का भव्य शुभारंभ किया। इस संस्थान के शुरुआत होने से राज्य में विमानन क्षेत्र में प्रशिक्षण और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के युवाओं को अब राज्य में ही उच्चस्तरीय एविएशन ट्रेनिंग उपलब्ध होगी, जिससे उन्हें बड़े शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने इसे पूर्वांचल और संथाल परगना क्षेत्र के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री Hemant Soren ने अनेक विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। साथ ही, लाभुकों के बीच नियुक्ति पत्र और परिसंपत्तियों का वितरण कर उनके जीवन में नई ऊर्जा भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर वर्ग को योजनाओं का लाभ समय पर मिले और प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़े। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।









