Skip to content
Advertisement

JHARKHAND NEWS : देर रात्रि विधायक डॉ इरफान अंसारी पहुंचे कोरिडीह , मृतक कयूम अंसारी के परिवार वालों से मिले और दिया आर्थिक सहायता

Bharti Warish
Advertisement
Advertisement
JHARKHAND NEWS : देर रात्रि विधायक डॉ इरफान अंसारी पहुंचे कोरिडीह , मृतक कयूम अंसारी के परिवार वालों से मिले और दिया आर्थिक सहायता 1

JHARKHAND NEWS : अभी अभी जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी नारायणपुर के कोरिडीह2 पहुंचे जहां 30 वर्षीय कयूम अंसारी का किडनी फेल होने से आकस्मिक निधन हो गया।

अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर चला गया। घर का वो इकलौता कमाने वाला था। सूचना मिलते ही विधायक जी परिवार वालों से मिलने उनके घर पहुंचे और परिवार वालों को आर्थिक सहायता दिया।

मौके पर विधायक जी छोटे छोटे बच्चों को देखकर काफी भावुक हो गए और कहां कि इन बच्चों का भरण पालन पोषण मैं करूंगा और इन्हें पढ़ा लिखा कर समाज में आगे लाऊंगा।

आप लोग चिंता ना करें। मौके पर विधायक जी ने बीडीओ को फोन कर अभिलंब अंबेडकर आवास और पेंशन स्वीकृत करने का निर्देश दिया और परिवार वालों को अनाज मुहैया कराया।