Skip to content

Jharkhand News : धनबाद और गोला में सेंट्रल जीएसटी की बड़ी कार्रवाई, यश एलॉय फैक्ट्री और डायरेक्टर के आवास पर छापेमारी, कर अनियमितताओं के मिले सुराग

Megha Sinha

Jharkhand News : दिल्ली और बोकारो की सेंट्रल जीएसटी टीम ने गुरुवार को संयुक्त रूप से धनबाद और गोला में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने गोला स्थित यश एलॉय फैक्ट्री और कंपनी के डायरेक्टर के धनबाद के धैया स्थित आवास पर एक साथ दबिश दी। सुबह करीब आठ बजे सेंट्रल जीएसटी की चार सदस्यीय टीम, जिसमें एक महिला अधिकारी भी शामिल थीं, आवास पर पहुंची और दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की। इसके बाद टीम गोला स्थित फैक्ट्री में भी पहुंची, जहां कई महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज, कंप्यूटर डेटा और लेन-देन से जुड़ी फाइलों की जांच की गई। यह पूरी कार्रवाई करीब दस घंटे तक चली, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

सूत्रों के अनुसार, इस छापेमारी के दौरान टीम को टैक्स भुगतान और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) से जुड़ी कई अनियमितताओं के सुराग मिले हैं। हालांकि विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन यह माना जा रहा है कि जब्त किए गए दस्तावेजों की विस्तृत जांच के बाद कई अन्य कारोबारियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। जीएसटी विभाग फिलहाल कंपनी से जुड़े वित्तीय लेन-देन, टैक्स रिकॉर्ड और बैंकिंग डिटेल्स का मिलान कर रहा है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी की जा सकती है। इस कार्रवाई को धनबाद-गोला औद्योगिक क्षेत्र में कर चोरी के खिलाफ बड़ी पहल माना जा रहा है।