Skip to content
Babulal Marandi
Babulal Marandi

Jharkhand News : विधायक प्रदीप यादव का वायरल वीडियो पर आया प्रतिक्रिया, Babulal Marandi से सांठगांठ की बात बेबुनियाद

Babulal Marandi
Babulal Marandi

Jharkhand News : पिछले एक दिन से कुछ समाचार चैनलों द्वारा एक सीसीटीवी फुटेज को बार-बार प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें विधायक और Babulal Marandi जी विधानसभा परिसर में बातचीत करते नजर आ रहे हैं। यह फुटेज 10 दिसंबर 2025 की सुबह लगभग 11 बजे का बताया जा रहा है और विधानसभा के उस मुख्य गेट का है, जहां से रोजाना विधायक, मीडिया और प्रशासनिक अधिकारी आवागमन करते हैं। यह कोई सुनसान या गोपनीय स्थान नहीं, बल्कि पूरी तरह सार्वजनिक इलाका है, जहां हर समय लोगों की मौजूदगी रहती है और सीसीटीवी निगरानी भी सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। इसके बावजूद कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा इसी फुटेज के आधार पर एकतरफा और भ्रामक कहानी गढ़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे लेकर संबंधित विधायक ने कड़ा ऐतराज जताया है।

विधायक का कहना है कि इस फुटेज को तोड़-मरोड़कर यह दावा किया जा रहा है कि वे Babulal Marandi जी को कोई पेनड्राइव सौंप रहे थे, जबकि यह आरोप पूरी तरह निराधार और कल्पनाजन्य है। वास्तविकता यह है कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत एक अख़बार में प्रकाशित खबर को लेकर हो रही थी, जिसे विधायक स्वयं भी विधानसभा में उठाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही Babulal Marandi जी ने उस मुद्दे को सदन में रख दिया। विधानसभा से बाहर निकलते समय उसी खबर को लेकर संयोगवश चर्चा हुई, जिसे कुछ चैनलों ने गलत अर्थों में पेश कर दिया। विधायक ने स्पष्ट किया कि उनके एक हाथ में मोबाइल और अख़बार था तथा दूसरे हाथ में रुमाल, और बातचीत पूरी तरह खुले, सार्वजनिक माहौल में हुई।

इस पूरे घटनाक्रम को विधायक ने एक सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा कि उनके कांग्रेस जॉइन करने के बाद से एक विशेष लॉबी लगातार उनकी छवि खराब करने का प्रयास कर रही है। आरोप है कि यही लॉबी पहले भी राजनीतिक तोड़फोड़, दल निर्माण और मर्जर रोकने जैसी गतिविधियों में सक्रिय रही है। विधायक ने दो टूक शब्दों में कहा कि वे इस तरह के षड्यंत्रों से डरने वाले नहीं हैं और जनता से जुड़े मुद्दे उठाते रहेंगे। उनका कहना है कि यदि जनता की आवाज़ बनना किसी को असुविधाजनक लगता है, तो भी वे आखिरी सांस तक सच और जनहित के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।