Skip to content

Jharkhand News: 1 अगस्त से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, किसानों के मुद्दे रहेंगे प्रमुख एजेंडा

zabazshoaib

Jharkhand News, रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से शुरू हो रहा है, जिसे लेकर बुधवार को विधानसभा भवन में एक महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने की, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर समेत विभिन्न दलों के वरिष्ठ विधायक शामिल हुए।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुझाव दिया कि यह सत्र राज्य के किसानों की समस्याओं और कृषि से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित हो। सभी दलों की सहमति से यह प्रस्ताव पारित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह सत्र छोटा जरूर है, लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि यह पूरी तरह सार्थक और शांतिपूर्वक चले।” उन्होंने 6 अगस्त को विशेष रूप से भदई फसल की क्षति, दलहन-तेलहन की स्थिति और अतिवृष्टि से प्रभावित खेती पर चर्चा का प्रस्ताव रखा।

विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सत्र की अल्प अवधि पर असंतोष जताते हुए कहा कि भाजपा विधायक दल यह तय करेगा कि सीमित समय में किस प्रकार प्रभावी रूप से अपनी भूमिका निभाई जाए।

बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने जानकारी दी कि मानसून सत्र में कृषि और किसानों के मुद्दों पर केंद्रित बहस के लिए विशेष समय तय किया गया है। यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

सर्वदलीय बैठक ने स्पष्ट किया कि मानसून सत्र को सकारात्मक, रचनात्मक और जनहितकारी बनाने के लिए सभी दल मिलकर काम करेंगे।