Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Jharkhand News: झारखंड में गर्मी और लू से मिली राहत, 13 मई से स्कूलों को खोलने का दिया गया आदेश

Jharkhand News: रांचीः- झारखंड के मौसम में बदलाव के बाद अब सभी स्कूल 13 मई सोमवार से खुल जाएंगे। इसे लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया गया। इससे पहले स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से 29 अप्रैल को जारी आदेश में राज्य में अत्याधिक गर्मी और लू के कारण आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया था। जबकि कक्षा 9वीं से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11.30बजे तक संचालित करने का दिशा निर्देश जारी किया गया था।

Jharkhand News: झारखंड में गर्मी और लू से मिली राहत, 13 मई से स्कूलों को खोलने का दिया गया आदेश 1

अब मौसम में परिवर्तन को देखते हुए झारखंड राज्य में सभी कोटे के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त-सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और सभी प्राइवेट स्कूल में केजी से ऊपर की क्लास 13 मई 2024 के प्रभाव से अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित किए जाएंगे।