Skip to content
Jharkhand News
Jharkhand News

Jharkhand News: पलामू में मिला नवजात का कटा हुआ सिर, बलि की आशंका

Megha Sinha
Jharkhand News
Jharkhand News

Jharkhand News : झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर में उस समय हड़कंप मच गया जब टेढ़वा पुल श्मशान घाट के पास एक नवजात शिशु का कटा हुआ सिर मिला। गुरुवार की देर शाम इस भयावह घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सिर को बरामद किया और धड़ की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि बरामद सिर तीन से चार दिन के नवजात का है। घटनास्थल श्मशान घाट के पास होने के कारण बलि या अंधविश्वास से जुड़ी आशंका भी जताई जा रही है। इस मामले ने न केवल इलाके में भय का माहौल बना दिया है, बल्कि समाज में फैले अंधविश्वास और क्रूर मानसिकता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कई कोणों से कर रही है। आसपास के अस्पतालों और नर्सिंग होम्स के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि पिछले कुछ दिनों में किन परिवारों में बच्चों का जन्म हुआ है और कहीं कोई नवजात लापता तो नहीं है। उन्होंने कहा कि बलि या किसी तांत्रिक अनुष्ठान की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, हालांकि फिलहाल किसी ठोस सबूत की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने कटा हुआ सिर अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित रखा है, और जैसे ही धड़ बरामद होगा, पोस्टमार्टम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और डर है। पूरे टेढ़वा पुल क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है, जबकि पुलिस इस रहस्यमयी वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई है।