Skip to content
Advertisement

Jharkhand News: सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए तीन-तीन अधिकारी की बनी टीम, एक जिलों में रहेंगे दो दिन

Jharkhand News: सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए तीन-तीन अधिकारी की बनी टीम, एक जिलों में रहेंगे दो दिन 1

Jharkhand News: झारखंड के सरकारी स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान और मध्याह्न भोजन योजना का अधिकारी निरीक्षण करेंगे। इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने अधिकारियों को जिला आवंटित कर दिया है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने सूची जारी कर दी है।

सभी जिलों की तीन-तीन अधिकारियों की टीम बनाई गई है। उन्हें दो-दो जिले आवंटित किए गए हैं। ये अधिकारी आवंटित जिलों में दो-दो दिन तक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान स्कूलों के साथ-साथ प्रखंड स्तर पर विभिन्न योजनाओं की मॉनिटरिंग और समीक्षा करेंगे। हर महीने यह टीम अनिवार्य रूप से अलग-अलग जिलों में जाएगी। शुक्रवार और शनिवार को यह निरीक्षण होगा।

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के ये अधिकारी 12 दिसंबर से 21 दिसंबर तक आवंटित जिलों का भ्रमण कर स्कूलों का निरीक्षण कर लेंगे। 22 दिसंबर इस मामले पर शिक्षा विभाग में बैठक होगी।

Jharkhand News: इन अधिकारियों को मिली हैं निरीक्षण की जिम्मेदारी

इन अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी प्रमोद कुमार सिन्हा को गिरिडीह व चतरा, अभिनव कुमार को दुमका व देवघर, सचिन कुमार को बोकारो व धनबाद, प्रवीण कुमार झा को गुमला व सिमडेगा, विनीता तिर्की को पश्चिमी सिंहभूम व खूंटी, ममता लकड़ा को कोडरमा व हजारीबाग, किरण सिन्हा को जामताड़ा व पाकुड़, गौरव वर्मा को रांची व रामगढ़, कमलेश कुमार पांडेय को लोहरदगा व लातेहार, संजीव कुमार को कोडरमा व साहिबगंज, स्वप्निल कुजूर को पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला और विनोद कुमार तिवारी को पलामू व गढ़वा का जिम्मा मिला है।

Advertisement
Jharkhand News: सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए तीन-तीन अधिकारी की बनी टीम, एक जिलों में रहेंगे दो दिन 2
Jharkhand News: सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए तीन-तीन अधिकारी की बनी टीम, एक जिलों में रहेंगे दो दिन 3